भुवनेश्वर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के कन्धमाल जिले में मंगलवार को एक मिनी ट्रक के खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
भुवनेश्वर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के कन्धमाल जिले में मंगलवार को एक मिनी ट्रक के खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना गदरपुर से ब्रह्मनिगांव जाते वक्त हुई। घायलों को बहरामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक में 40 लोग सवार थे।
चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और ट्रक पोईगुडा घाट पर दुर्घटना का शिकार हो गया।
इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए निशुल्क इलाज की घोषणा की है।