धार। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने धार जिले के विवादास्पद स्मारक भोजशाला में 12 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर अलग-अलग अंतराल में पूजा और नमाज संपन्न कराने का आदेश दिया है। लेकिन एक पक्ष इस आदेश के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बसंत पंचमी पर पूरे दिन पूजा करने की मांग पर अड़ गया है।
हिंदू संगठन भोज उत्सव समिति के संरक्षक का कहना है कि हमारी मांग है कि हमें बसंत पंचमी पर भोजशाला में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक लगातार पूजा की अनुमति दी जाए। धार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। इसके मद्देनजर वह बसंत पंचमी पर एएसआई का आदेश मानने के लिये बाध्य नहीं है।
उन्होंने दावा किया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की जिम्मेदारी भोजशाला परिसर के संरक्षण भर की है। उसे धार्मिक परंपराओं के पालन को लेकर फरमान जारी करने का कोई हक नहीं है। अगर राज्य सरकार इस मसले का स्थायी हल चाहती है, तो उसे इच्छाशक्ति दिखाते हुए बसंत पंचमी की पूजा को लेकर समय रहते उचित फैसला करना होगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आदेश अनुसार हिन्दू समुदाय के लोग 12 फरवरी को बसंत पंचमी पर पूजा के लिए 2 अंतरालों में, सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3ः30 बजे से सूर्यास्त तक भोजशाला में प्रवेश कर सकेंगे। जबकि बसंत पंचमी पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को दोपहर एक से 3 बजे तक स्मारक में नमाज के लिए दाखिल होने की अनुमति होगी।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी