भोपाल, 11 दिसंबर – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक समुदाय के दो गुटों में जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुए विवाद ने गुरुवार को हिंसक झड़प का रूप ले लिया। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। वहीं उपद्रवी लोगों ने कई वाहनों और घरों के हवाले कर दिया। जानकारी मिली है कि करोंद क्षेत्र के एहसान नगर स्थित मस्जिद की जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में बुधवार की रात को विवाद हुआ। दोनों गुटों में मारपीट हुई, पुलिस मौके पर पहुंची, मगर हालात पूरी तरह काबू में नहीं आए, तनाव बना रहा।
बताया गया है कि गुरुवार की सुबह फिर दोनों गुट आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। पथराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं कई वाहनों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छेाड़ने पड़े। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।