भोपाल, 5 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बर्रई गांव से अपहृत सातवीं के छात्र मोहित मीणा को बुधवार रात पुलिस ने बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मोहित का फिरौती के लिए अपहरण किया गया था।
भोपाल परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रमन सिंह सिकरवार ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, “अपहृत मोहित (13) राजगढ़ जिले के कुरावर गांव के एक मकान से मिला है। इस अपहरण कांड में शामिल चार युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।”
गौरतलब है कि दो मई की शाम को बाग सेवनिया थाना क्षेत्र के बर्रई गांव में एक मोटरसवार युवक ने मोहित का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद से मोहित के परिजनों को फिरौती के लिए लगातार फोन आ रहे थे।
मोहित के अपरहण के बाद पुलिस ने 12 टीमें बनाकर कई स्थानों पर दबिश दी। आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था।
पुलिस के मुताबिक जिस फोन से फिरौती की मांग की जा रही थी, उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई। इस अपहरण कांड का मास्टरमाइंड मोहित का पड़ोसी अरुण मीणा बताया गया है। उसी ने मोहित के अपहरण की योजना बनाई थी।