मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऐश्वर्या देवन का कहना है कि वह एक मजबूत महिला किरदार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए खुश हैं।
ऐश्वर्या ने अपनी आगामी फिल्म ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही। यह उनकी पहली फिल्म है।
इस फिल्म में ऐश्वर्या को लखनऊ की एक पत्रकार देविना के रूप में देखा जाएगा। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में मजबूत भूमिकाएं नहीं निभाई, इसलिए मुझे खुशी है कि बॉलीवुड में मेरी पहली भूमिका एक मजबूत महिला किरदार की है। नवोदित निर्देशक (धीरज कुमार) ने इस फिल्म में मेरी बहुत मदद की है।”
उन्होंने कहा, “मुझे देविना के किरदार के लिए बतौर पत्रकार उसके काम को समझने और लखनवी लहजा सीखने के अलावा खास तैयारी नहीं करनी पड़ी।”
ऐश्वर्या फिल्म में शर्मन जोशी के साथ नजर आएंगी जो काशी नामक शख्स की भूमिका में हैं।
धीरज कुमार द्वारा निर्देशित और मनीष किशोर द्वारा लिखित फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।