मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेता इरफान खान अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’ के प्रचार के लिए टेलीविजन धारावाहिक ‘चिड़िया घर’ की एक कड़ी में नजर आएंगे।
इस कड़ी में इरफान की एंट्री साइकिल-रिक्शा से होगी। वह एक दृश्य में फिल्म के सभी कलाकारों के साथ छाता पकड़े नजर आएंगे। धारावाहिक का यह दृश्य वास्तव में इरफान द्वारा फिल्म में निभाए एक दृश्य की तरह हो सकता है।
टेलीविजन चैनल सब टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक की इस कड़ी में अदिति सजवान, सुमित अरोड़ा, सारांश वर्मा, परेश घनात्रा मौजूद होंगे।
फिल्म ‘मदारी’ की कहानी इरफान के चरित्र के आसपास घूमती है, जो अपने ही बेटे की मौत का बदला लेने के लिए गृह मंत्री के बेटे का अपहरण कर लेता है और जिमी शेरगिल के नेतृत्व में अधिकारी उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं।
इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है। यह 15 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं में इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर भी हैं।