मधुमेह विशेषज्ञ एवं मधुमेह पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वैश्विक रिपोर्ट में योगदान देने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर स्टीफन कोलागिउरी ने यह बात गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि 1980 के बाद से दुनियाभर में मधुमेह पीड़ितों की संख्या चौगुनी हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में दुनियाभर में 42.2 करोड़ लोग मधुमेह के साथ जी रहे हैं।
स्टीफन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में चीनी युक्त स्नैक्स खाने की आदत सबसे ज्यादा है। मधुमेह के मामलों की बढ़ी संख्या इस बात का सबूत है।
स्टीफन ने ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (एबीसी) को बताया, “हम जरूरत से ज्यादा वजन व मोटापे वाले देशों की फेहरिस्त में काफी ऊपर हैं। मोटापा व बढ़ा वजन मधुमेह की एक बड़ी वजह है।”
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की सरकार द्वारा पिछले माह लागू किया गया शुगर टैक्स ही एकमात्र रास्ता है, जिससे सरकार इस समस्या से निजात पा सकती है और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को चीनी युक्त खाने को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है।