(खुसुर-फुसुर)– मप्र भाजपा की 31 मार्च को कार्यसमिति की बैठक होना तय हो गयी है,आयोजकों एवं प्रबंधकों के लिए इस आयोजन के पहले भाजपा मुख्यालय के आवासीय परिसर का कमरा नंबर 204 चिंता का विषय बना हुआ है.दरअसल इस कमरे में संघ की पृष्ठ भूमि से जुड़े एक कार्यकर्ता मौजूद हैं और वे मौन अनशन पर हैं.महाशय को अभी अभी जबलपुर संगठन मंत्री के पद से मुक्त किया गया है और वे किसी अन्य प्रभार के ना मिलने से खिन्न हैं.31 मार्च से पहले उन्हें कमरा खाली करवाने की चेतावनी दे दी गयी है लेकिन वे कमरे से निकलते ही नहीं हैं.भाजपा सूत्रों के अनुसार उन्हें जब भी कोई जिम्मेदारी दी जाती है वे मुख्य कार्य छोडकर पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं इस समय भी वे अपनी साधना में लीन हैं.
प्रदेश अध्यक्ष भी उनसे संपर्क कर चुके हैं ,महाशय ने उन्हें स्पष्ट कर दिया है की उन्हें या तो कहीं एडजेस्ट किया जाय वर्ना वे सभी को एडजेस्ट कर देंगें.बहरहाल वर्तमान में कमरा नंबर 204 चर्चा एवं भाजपा के लिए सरदर्द का कारक बना हुआ है.देखना यह है की क्या उन्हें कोई पद दिया जाता है या वे कई लोगों के पद-मुक्त होने का कारण बनते हैं.