भोपाल, 11 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई अन्य हिस्सों में आगामी 24 घंटों में बारिश होने का अनुमान है। आसमान पर बादल छाए हैं, जिसके कारण मंगलवार को उमस बरकरार है।
राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को आसमान पर बादलों का डेरा है, जिसके कारण चटख धूप नहीं निकली है, लेकिन उमस बढ़ गई है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी भोपाल में बौछारें पड़ी हैं तो कई स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी बारिश का दौर बने रहने की संभावना जताई है।
राज्य में उमस का असर बढ़ गया है। सोमवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35 डिग्री और जबलपुर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.6 डिग्री, ग्वालियर का 26.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का 24 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया है।