भोपाल, 19 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार की सुबह से मौसम साफ है। तेज धूप परेशान करने वाली है।
भोपाल, 19 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार की सुबह से मौसम साफ है। तेज धूप परेशान करने वाली है।
राज्य में बुधवार को तेज निकली हुई है। बीच-बीच में चलने वाली हवाएं जरूर गर्मी व उमस से कुछ राहत दे रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी एवं उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना है और ऊपरी हवाओं का चक्रवात बनने से राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते एक सप्ताह से बारिश का दौर कम हुआ है।
वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों में राज्य में एक बार फिर बारिश के आसार हैं।
राज्य में बारिश का दौर कमजोर पड़ने से गर्मी बढ़ गई है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, इंदौर का 21.2 डिग्री, ग्वालियर का 21.7 डिग्री और जबलपुर का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री, इंदौर का 33.4 डिग्री, ग्वालियर का 35.1 डिग्री और जबलपुर का 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।