भोपाल, 14 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना से अब तक 2,79,680 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। राज्य में विधवाओं को ‘कल्याणी’ कहा जाने लगा है।
राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने शुक्रवार को बताया कि विधवा पुनर्विवाह के लिए सरकार दो लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दे रही है। यह राशि मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना के तहत प्रदान की जा रही है। योजनांतर्गत अभी तक 2,79,680 कल्याणियों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा चुकी है।
मंत्री भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना प्रदेश में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना में 18 से 79 आयु वर्ग की विधवा (कल्याणी) महिलाओं को 300 रुपये प्रति माह पेंशन तथा 79 वर्ष पूरे करने पर 500 रुपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जा रही है। योजना में विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित किया जाता है।