भोपाल, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की सरकार ने 48 हजार दैनिक वेतन भोगियों को स्थायी करने का निर्णय लिया है। इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी सहित वेतनमान का भी लाभ मिलेगा।
मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम निर्णय किए गए। बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य के 48 हजार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अब स्थायी कर्मी कहलाएंगे।
मिश्रा ने पिछली कांग्रेस सरकार के फैसले का जिक्र करते कहा कि उस (कांग्रेस) सरकार ने एक फैसले से 22 हजार कर्मचारियों को सेवा से बाहर कर दिया था। वहीं वर्तमान सरकार ने 48 हजार दैनिक वेतन भोगियों को स्थायी किया है।