कुआलालम्पुर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। मलेशिया सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि सरकार मुसलमानों द्वारा बनाए गए उत्पादों की पहचान के लिए दो आर्थिक संगठनों द्वारा प्रस्तावित नए हलाल लोगो को अपनाने पर विचार कर रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि मलेशिया के इस्लामी विकास विभाग के महानिदेशक उस्मान मुस्तफा ने चेतावनी दी है कि नया लोगो गैरकानूनी हो सकता है जब तक कि वह मौजूदा नियामक अधिकारियों द्वारा प्रमाणित नहीं हो जाता।
मुस्तफा ने यह भी कहा कि मलेशिया इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल इस्लामिक कोआपरेशन एवं रबर इंडस्ट्री स्मालहोल्डर्स डेवलपमेंट अथारिटी (आरआईएसडीए) से नया लोगो जारी करने के उनके इरादे पर जानकारी मांगी जाएगी।
पहले की एक रिपोर्ट में आरआईएसडीए के अध्यक्ष जाहिदी जैनुल आबदिन को यह कहते देखा गया है कि नए लोगो से मुसलमानों द्वारा बनाए गए उत्पाद चिन्हित होंगे और स्थानीय और विदेश के हलाल बाजारों में मुस्लिम उद्यमियों को फायदा होगा।
हलाल ज्यादातर खाद्य उत्पादों के लिए जाना जाता है लेकिन अब इसमें सौंदर्य प्रसाधन और अन्य उपभोक्ता वस्तुएं भी शामिल हो रही हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स हलाल संघों के मुताबिक, दुनिया की आबादी का 1.6 अरब से अधिक या लगभग 25 प्रतिशत मुसलमान हैं और वैश्विक हलाल बाजार एक वर्ष में 632 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
मलेशिया ने दिसंबर, 2015 में इस्लामी कानूनों के अनुरूप अपनी पहली विमानन कंपनी शुरू की थी, लेकिन इसका संचालन अप्रैल 2016 में निलंबित कर दिया गया।