मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। बॉम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में बुधवार से शुरू हुए हीरे महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पांचवें चरण के टूर्नामेंट के पहले दिन टूर में शीर्ष पर चल रहीं वाणी कपूर ने शानदार प्रदर्शन बढ़त हासिल कर ली।
वाणी ने एक अंडर 69 का स्कोर हासिल किया।
वाणी के बाद भारत की गुरसिमर बडवाल और तीसरे चरण की विजेता इंग्लैंड की किरन माथारू संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
वाणी ने बुधवार को हुए पहले दौर में शुरुआती नौ होल तक बेहद नियंत्रित तरीके से खेला और एक भी बुगी नहीं लगाई। वाणी पांचवें होल पर बर्डी हासिल करने में भी सफल रहीं। हालांकि नौवें होल के बाद उनकी लय थोड़ी जरूर भटकी और 10वें तथा 15वें होल पर वह शॉट से चूक गईं। 18वें होल पर लेकिन बर्डी लगा वाणी ने पहले दिन एक शॉट से बढ़त जरूर ले ली।
गुरसिमर ने दूसरी ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले, पांचवें, आठवें, 14वें और 18वें होल पर कुल पांच बर्डी लगाए। लेकिन 10वें, 15वें और 16वें होल पर बुगी लगाने और नौवें होल पर डबल बुगी लगाने के कारण उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। गुरसिमर और माथारू ने पार 70 के स्कोर हासिल किए।
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा प्रायोजित शर्मिला निकोलेट और पंचकूला की अमनदीप द्राल ने एक ओवर 71 का बराबर स्कोर हासिल किया और संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं।