उलानबतोर (मंगोलिया), 21 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अंडर-16 महिला फुटबाल टीम को यहां जारी एएफसी अंडर-16 महिला चैम्पियनशिप क्वालीफायर मुकाबले में मंगोलिया से हार का सामना करना पड़ा।
एमएफएफ स्टेडियम में शून्य से कम तापमान में खेल रही भारतीय टीम को मंगोलिया से 1-2 से हार मिली। यह इस क्वालीफायर में भारतीय टीम की पहली हार है।
इस मैच में भारत के लिए अविका सिंह ने छठे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दे दी थी, लेकिन भारतीय टीम इस बढ़त को कायम नहीं रख पाई।
मंगोलिया ने 29वें मिनट में गंतुमुर तेमुल्लेन और 70वें मिनट में गुरागचा खुलांगू की ओर से किए गए गोल के दम पर भारतीय टीम को 2-1 से मात दी।
ऐसे में अब भारत को अपनी उम्मीद को कायम रखने के लिए लाओस से रविवार को अंतिम मैच में भिड़ना होगा। लाओस के खिलाफ मिलने वाली जीत ग्रुप-बी में शामिल भारतीय टीम के लिए क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर में स्थान हासिल करने हेतु पर्याप्त होगी।