चेन्नई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार मारुति अपनी अगली फिल्म में अभिनेता नेनी को निर्देशित करेंगे। फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले होगा।
फिल्म की यूनिट के एक करीबी सूत्र ने बताया, “मारुति की फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना है। वे फिल्म के शीर्षक तय करने और अन्य कलाकारों के चयन में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशंस के बैनर तले होगा। यह संभवत: नेनी की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी।”
फिल्म में नेनी के साथ ‘अंदला रक्षासी’ फेम लावण्य त्रिपाठी होंगी।
नेनी इस समय अपनी अगली फिल्म ‘येवादे सुब्रमन्यम’ के प्रचार में व्यस्त हैं।