नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों तथा सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी तरह की खबर की जानकारी देने को लेकर अपने अधिकारियों को रविवार को सर्कुलर जारी किया है। सरकार के इस कदम की कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आलोचना की है।
अरविंद केजरीवाल नीत सरकार के सर्कुलर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार सर्कुलर जारी कर अपनी निराशा जाहिर कर रही है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली सरकार 100 दिन पूरे करने वाली है और इसके पास काम को लेकर कुछ भी कहने के लिए नहीं है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा इसके विरोध में प्रदर्शन करेगी।
गुप्ता ने कहा, “यह मीडिया की आजादी पर हमला है और सर्कुलर को वापस लिया जाना चाहिए।”
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार का सर्कुलर अस्वीकार्य है।
कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने संवाददाताओं से कहा, “यहां तानाशाही नहीं लोकतंत्र है।”
दिल्ली सरकार ने इसकी छवि को प्रभावित करने वाली खबरों के प्रकाशन तथा प्रसारण करने वाले मीडिया समूह के खिलाफ शनिवार को मानहानि का मुकदमा करने का फैसला किया है।
इसने एक सर्कुलर जारी किया है कि अगर दिल्ली सरकार के अधिकारी यह महसूस करते हैं कि कोई खबर सरकार की छवि को प्रभावित करती है, तो प्रधान सचिव (गृह) को उसके बारे में शिकायत करें।