मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। मुंबई के अंधेरी उपनगर के एक मेडिकल स्टोर में गुरुवार सुबह आग लगने से तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आपदा नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में आग बुझाने की कोशिश में जुटे दमकल विभाग के एक अधिकारी भी हैं।
अधिकारी ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह आग इतनी भीषण थी कि एक घंटे के भीतर ही आठ लोगों की मौत हो गई।
बीएमसी के आपदा नियंत्रण विभाग के मुताबिक, छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो ने गंभीर रूप से झुलसने के कारण दम तोड़ दिया।
घायलों को जुहू में पास के कूपर अस्पताल ले जाया गया। उनमें से दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक महिला सोफिया खान (28) का उपचार चल रहा है, जो 40 प्रतिशत तक झुलस गईं।
यह मेडिकल स्टोर अंधेरी पश्चिम में जुहू गुली के एक चॉल में स्थित है। इसमें आग सुबह 6.15 बजे के आसपास लगी।
अधिकारी ने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।