नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा में सोमवार को सेना के मुनक नहर को जाट आंदोलनकारियों के कब्जे से मुक्त कराने को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली के लिए बहुत बड़ी राहत’ बताया।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा, “मुनक नहर को कब्जे से मुक्त कराने के लिए सेना और केंद्र सरकार का धन्यवाद। दिल्ली के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।”
मुख्यमंत्री ने सेना द्वारा मुनक नहर जलापूर्ति को अपने नियंत्रण में लिए जाने के बारे में भी ट्वीट की। उन्होंने लिखा, “खुशखबरी। सेना ने मुनक नहर के फाटकों को अपने नियंत्रण में लिया है।”
हरियाणा की मुनक नहर से दिल्ली के कई हिस्सों को जलापूर्ति होती है। यह जलापूर्ति जाट समुदाय द्वारा सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में जाटों को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर जारी आंदोलन की वजह से फिलहाल बंद है।
केजरीवाल ने सोमवार सुबह एक ट्वीट में कहा था, “हमारे पास कतई पानी नहीं है। मैं केंद्र से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और हरियाणा की मुनक नहर से जलापूर्ति शुरू कराए।”