पर्थ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। वाका मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के 21वें मैच में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के मूल सिद्धांतों का ध्यान रखा, जिसका उन्हें फायदा मिला।
अश्विन ने इस मैच में अपने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलत भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 31.3 ओवरों में 102 रनों पर समेट दिया।
पहली पारी की समाप्ति के बाद अश्विन ने कहा, “इससे पहले मैं कभी भी चार विकेट हासिल नहीं कर सका था। मेरे दिमाग में यह खटक रहा था, लेकिन मैंने अपने मूल सिद्धांतों का खयाल रखा जिसका मुझे फायदा मिला।”
उन्होंने कहा, “पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ मैंने यहां गेंदबाजी की थी और मुझे उसमें मजा आया था। अगर आप थोड़ी धीमी गेंदबाजी करते हैं और आपको टर्न भी मिलता है तो इससे मदद मिलती है।”