मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। देश में विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ गुरुवार को यहां समाप्त हो गया, जिसमें आयोजकों के मुताबिक 15 लाख करोड़ रुपये (220 अरब डॉलर) से अधिक निवेश का वादा मिला।
मुख्य आयोजक औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने एक ट्वीट में कहा, “15,20,000 करोड़ रुपये का वादा मिल चुका है।”
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, “8,90,000 दर्शक, 8,245 बी2बी, बी2जी और जी2सी बैठकें, 1,245 भारतीय और विदेशी वक्ता, 215 प्रदर्शक और 102 देश।”
समापन समारोह को संबोधित करते हुए डीआईपीपी सचिव अमिताभ कांत ने आयोजन को अत्यधिक सफल करार देते हुए कहा, “महाराष्ट्र भारत के लिए प्रवेश द्वारा बनने वाला है।”