नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘मैरी कॉम’ ने सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म श्रेणी का पुरस्कार जीता।
उमंग कुमार निर्देशित ‘मैरी कॉम’ पांच बार विश्व चैंपियन रह चुकीं मशहूर भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है।
फिल्म ने हर तरफ से बेशुमार तारीफें बंटोरी हैं। इसमें अभिनेता दर्शन कुमार ने प्रियंका के पति की भूमिका निभाई है, जिन्हें इन दिनों हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘एनएच10’ में अपनी जबर्दस्त अदाकारी के लिए तारीफें मिल रही हैं।