पणजी, 16 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का उनके मॉरीशस के समकक्ष ने समर्थन किया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने बुधवार को कहा कि ‘अस्थाई मुश्किलों’ के बावजूद यह भारत के लिए अच्छा कदम है।
पणजी के नजदीक उत्तरी गोवा में एक दवा कंपनी की ओर से आयोजित निजी कार्यक्रम से इतर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मैं भारतीय नहीं हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री होने के नाते मुझे लगता है कि मोदी ने बिल्कुल सही काम किया है। इससे लोगों को कुछ कठिनाइयां होंगी, पर दीर्घकालिक संदर्भ में इससे देश की अर्थव्यस्था को लाभ होगा।”
उन्होंने कहा कि मॉरीशस के भारत से बेहद खास संबंध हैं, जो किसी अन्य देश के साथ नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “मॉरीशस में बहुत से भारतीय निवेश हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह ऐसे ही जारी रहे।”