न्यूयॉर्क, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कैलिफोर्निया के सैन जोस के लिए रवाना हो गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के तहत अंतिम से ठीक पहले के पड़ाव सैन जोस के लिए रवाना हो गए।”
अक्षय ऊर्जा पर नवीनतम आविष्कार देखने के लिए मोदी कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में टेसला मोटर्स का दौरा करेंगे। वे एप्पल के प्रमुख टीम कुक और बाद में प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुखों जैसे माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नाडेला, गूगल के सुंदर पिचाई, क्वालकॉम के पाउल जैकब्स, सिस्को के जॉन चैंबर्स तथ द इंडस के अध्यक्ष वेंकी शुक्ला से मुलाकात करेंगे।