नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाले पेंशन में 20 फीसदी बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की।
देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के पेंशन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसलिए अभी जिन्हें 25 हजार रुपये मिल रहे हैं, उन्हें अब 30 हजार रुपये मिलेंगे।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका निभाने वाले जनजाति समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों के महिमामंडन के लिए विभिन्न राज्यों में संग्रहालय का निर्माण होगा।
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, अंडमान में जेल की सजा काटने वाले राजनीतिक बंदियों को प्रतिमाह 23,309 रुपये, स्वतंत्रता सेनानी या उनके जीवनसाथी को 20,129 रुपये, स्वतंत्रता सेनानी की अविवाहित/बेरोजगार बेटियों को 4,770 रुपये तथा उनके दो जीवनसाथियों को 10,064 रुपये मिलते हैं।
देश में पेंशन पानेवाले स्वतंत्रता सेनानियों की कुल संख्या एक जनवरी, 2015 को 35,900 थी।