नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के दौरे पर आए म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीरों के साथ ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति क्याव से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच दोस्ती का नया मार्ग प्रशस्त हुआ है।”
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद कुछ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने म्यांमार के राष्ट्रपति से भेंट की।
सुबह में राष्ट्रपति भवन में म्यांमार के राष्ट्रपति क्याव का औपचारिक स्वागत किया गया।
चार दिवसीय भारत दौरे पर आए क्याव शनिवार को बोधगया में थे और बाद में रविवार को उन्होंने आगरा में ताजमहल का दीदार किया।
इस साल मार्च महीने में नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की की पार्टी ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ के सत्ता में आने के बाद म्यांमार के राष्ट्रपति पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं।