इस एप्लीकेशन के जरिए आप पूरे उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक जाम, रूट डायवर्जन और नो एंट्री आदि की जानकारी पा सकेंगे। साथ ही इस एप्लीकेशन में प्रदेश के हर शहर का नक्शा भी होगा। इतना ही नहीं, जिस शहर में आप हैं, उसमें क्रेन से लेकर पंचर वाले तक की जानकारी होगी।
एडीजी (ट्रैफिक) अनिल अग्रवाल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस एप में प्रदेश के हर जिले के यातायात से संबंधित जानकारी मिलेगी। एप के जरिए सलाह और समस्याएं भी जनता पुलिस से शेयर कर सकेगी। ट्रैफिक पुलिस फेसबुक और ट्विटर पर भी शहर के ट्रैफिक का अपडेट देती है।