रबात, 27 जनवरी (आईएएनएस)। तीन दशक पहले अफ्रीकी देशों के संगठन को छोड़ने के बाद मोरक्को ने अदिस अबाबा में 30-31 जनवरी को होने वाले 28वें अफ्रीकी शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ में फिर से शामिल होने का निर्णय लिया है।
मोरक्को ने 1984 में अफ्रीकी एकता संगठन से हटने का फैसला लिया था, जो बाद में अफ्रीकी संघ (एयू ) बना। मोरक्को ने यह फैसला पश्चिमी सहारा को संगठन में दाखिल किए जाने के विरोध में लिया था। पश्चिम सहारा ने कुछ ऐसे क्षेत्रों पर दावा जताया था जिन्हें मोरक्को अपना कहता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मोरक्को ने तब से संगठन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया, लेकिन हाल में इसने अपनी नीति में बदलाव किया है। इसने अपने एजेंडे में एयू में फिर से शामिल होने को शीर्ष पर रखा।
मोरक्को के राजा मोहम्मद (षष्ठम) ने बीते साल जुलाई में किगाली में 27वें एयू शिखर सम्मेलन में एक संदेश भेजा। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके देश को अपने अफ्रीकी परिवार के बाहर नहीं रहना चाहिए और इसे एयू के भीतर अपनी स्वाभाविक व सही जगह हासिल करनी चाहिए।
अफ्रीकी नेताओं को भेजे गए संदेश के दो महीने बाद, उत्तरी अफ्रीकी राज्य ने सितंबर में औपचारिक रूप से महाद्वीपीय संस्था में शामिल होने का औपचारिक रूप से शामिल होने का अनुरोध प्रस्तुत किया।
यह आवेदन 28 एयू सदस्यों के समर्थन हासिल करने के बाद प्रस्तुत किया गया।