बर्लिन, 10 मई (आईएएनएस)। जर्मनी में म्यूनिख के पास ग्राफिंग स्थित एक रेलवे स्टेशन में मंगलवार को एक व्यक्ति ने राहगीरों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
बीबीसी की रपट के मुताबिक, हमलावर ने ग्राफिंग स्टेशन पर पांच बजे (जीएमटी, तीन बजे) से थोड़ी देर पहले चार राहगीरों पर हमला कर दिया। उनमें से एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
आखिरकार पुलिस ने हमलावर को काबू में करके गिरफ्तार कर लिया।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह ‘अल्लाहु अकबर’ (अरबी में अल्लाह महान है) कह रहा था। उसके हमला करने का कारण अभी अस्पष्ट है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले के पीछे ‘राजनीतिक मंशा’ को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। हमलावर की पहचान जर्मनी के नागरिक के रूप में की गई है।
घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज में एक ट्रेन पर खून में भरे पैरों के निशान, ग्राफिंग का स्टेशन प्लैटफॉर्म और म्युनिख से 40 किलोमीटर पूर्व में बवरियन शहर दिखाई दे रहे हैं।