सना (यमन), 29 अगस्त (आईएएनएस)। यमन के बंदरगाह शहर अदन में एक सैन्य शिविर पर सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में 28 कैडेट की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावार ने मंसूरा में एक स्कूल के पास विस्फोटकों से भरी कार में उस स्थान पर विस्फोट कर दिया, जहां सैन्य कैडेट जमा हुए थे।