यूक्रेन की आपदा सेवा के मुताबिक, 22 मछुआरों को बचा लिया गया है।
शनिवार को जब नौका डूबी उस समय नौका पर 36 लोगों के होने की संभावना व्यक्त की गई है।
इससे पहले रविवार को ही ओडेशा के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 33 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों वाली नौका शनिवार को अपराह्न 3.30 बजे तट से करीब एक किलोमीटर दूर समुद्र में तूफान की चपेट में आने से डूबी।
प्रारंभिक जांच से पता चला कि डूबते वक्त नौका पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और सवार लोगों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहन रखी थी।