नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशरक, डॉ. रघुपति सिंघानिया को मेक्सिको सरकार द्वारा विदेशी नागरिकों के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान ‘मेक्सिकन ऑर्डर ऑफ द एजटेक ईगल’ से सम्मानित किया गया है।
कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, मेक्सिको के 128वें राष्ट्रीय दिवस पर शुक्रवार शाम भारत में मेक्सिको की राजदूत मेल्बा प्रिया ने मेक्सिको के राष्ट्रपति की ओर से डॉ. सिंघानिया को पुरस्कृत किया।
बयान के अनुसार, यह शीर्ष सम्मान डॉ. सिंघानिया के नेतृत्व, मानवता के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवाओं और भारत एवं मेक्सिको के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने के उनके प्रयासों को दर्शाता है।
बयान के अनुसार, डॉ. सिंघानिया ने कहा, “मेक्सिको में निवेश में भारतीय व्यावसायों के बीच रुचि का निर्माण करने में एक प्रमुख भूमिका निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेक्सिको सरकार ने वाकई में विदेशी निवेश का खुले हाथों से स्वागत कर व्यवसायों को बढ़ावा दिया है। यह उद्योग की दिशा में मेक्सिको की सरकार के सहयोगी रवैये को दर्शाता है। यह कुछ ऐसा है, जिसकी उम्मीद अन्य देशों से भी की जाती है।”