कोलकाता, 24 फरवरी (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी (2014-15) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच बुधवार से ईडन गरडस में शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट चरण में पहुंचीं।
क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने जहां आंघ्र प्रदेश को 75 रनों से हराया, वहीं तमिलनाडु ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को पीछे छोड़ सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, अभिनव मुकुंद, बाबा अपराजित और इंद्रजीत फॉर्म में चल रहे तमिलनाडु के प्रमुख पांच बल्लेबाज होंगे जिनसे महाराष्ट्र के गेंदबाजों को पार पाना होगा।
माना जा रहा है कि ईडन की पिच थोड़ी धीमी होगी और बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी।
तमिलनाडु के पास कोच के तौर पर वूरकेरी रमन हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के भी बल्लेबाजी कोच हैं। वह पूर्व में कुछ समय के लिए बंगाल टीम के कोच भी रह चुके हैं। ऐसे में उनकी ईडन की पिच की समझ का फायदा निश्चित तौर पर तमिलनाडु को मिलेगा।
महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी का दारोमदार बाएं हाथ के गेंदबाज समद फल्लाह और अनुपम संखलेचा पर होगा। फल्लाह अब तक नौ मैचों में 37 जबकि संखलेचा छह मैचों में 29 विकेट हासिल कर चुके हैं।
तमिलनाडु की तरह महाराष्ट्र टीम में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी नहीं है। इसके बावजूद केधार जाधव और विजय जोल जैसे खिलाड़ी महाराष्ट्र के स्कोरबोर्ड पर बड़ी रनसंख्या टांगने की क्षमता रखते हैं। हर्षद खादीवाले के नाम इस सत्र में कुल 633 रन हैं और वह भी तमिलनाडु के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।