बेंगलुरू, 27 फरवरी (आईएएनएस)। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक द्वारा रखे गए 445 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं।
मैच में अभी दो दिन का समय शेष है और मुंबई को जीत के लिए 168 रनों की और दरकार है जबकि उसके केवल चार विकेट शेष हैं।
दूसरे दिन के बिना किसी नुकसान के 61 रनों से आगे खेलने उतरे मुंबई को दिन का पहला झटका 79 को योग पर लगा। अखिल हेरवाडकर (31) को अभिमन्यु मिथुन ने पगबाधा किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयष अय्यर (50) ने कप्तान आदित्य तारे (98) के साथ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।
कर्नाटक के लिए खतरनाक होती इस जोड़ी को भी मिथुन ने अय्यर को आउट कर तोड़ा। अय्यर के आउट होने के बाद कर्नाटक के गेंदबाजों को वापसी का मौका मिला और अगले 82 रनों के अंदर मुंबई अपने चार विकेट गंवा बैठा।
दिन का खेल खत्म होने तक सिदेश लाड 41 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि अभिषेक नायर को अपना खाता खोलना है।
कर्नाटक की ओर से दूसरी पारी में मिथुन अब तक तीन सफलताएं हासिल कर चुके हैं। वहीं, पहली पारी में मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले कर्नाटक के कप्तान और तेज गेंदबाज विनय कुमार को एक सफलता मिली है। विनय ने पहली पारी में मुंबई के छह बल्लेबाजों को आउट किया था।
गौरतलब है कि कनार्टक ने पहली पारी में 202 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई की टीम केवल 44 पर आउट हो गई। इसके बाद कर्नाटक ने दूसरी पारी में 286 रन बनाते हुए मुंबई के सामने 445 रनों का लक्ष्य रखा।