मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने अपने नए संगीत बैंड ‘नफ्स’ का पहला वीडियो लांच कर दिया।
रहमान ने इस बैंड का निर्माण भारतीय प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने के उद्देश्य से किया है।
उन्होंने कहा, “नफ्स का मुख्य लक्ष्य खुशियों का प्रसार करना है। बैंड न केवल संगीत के जरिए मनोरंजन करने, बल्कि भारत और विदेश में इसके दर्शकों को विजुअल आनंद देने का भी प्रयास करेगा।”
बैंड को पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक, प्रबंधक और कंडक्टर अर्जुन चांडी ने सजाया-संवारा है।