नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार रेलवे की अंडरटेकिंग कंपनी राइट्स में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी।
इस बाबत घोषणा बुधवार को एक अधिकारी ने की।
राइट्स इंडिया के शेयरों की मौजूदा कीमत पर हिस्सेदारी की इस बिक्री से सरकार को चालू वित्त वर्ष में 700-750 करोड़ रुपये मिलेगी
निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, भारत सरकार राइट्स लिमिटेड में अपनी 87.40 फीसदी हिस्सेदारी में से 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार की हिस्सेदारी की यह बिक्री भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों व विनिमयनों के आधार पर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से होगी।
सरकार ने 2017-18 में राइट्स का आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) लाया था जिसके माध्यम से कंपनी में 12.60 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई। वर्तमान में कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 87.40 फीसदी है।