नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चार सितंबर को कश्मीर जाएगा।
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चार सितंबर को कश्मीर जाएगा।”
उन्होंने कहा कि राजनाथ और प्रतिनिधिमंडल सदस्य बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।
राजनाथ सिंह आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।