वाशिंगटन, 9 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन और मिसिसिप्पी की प्राइमरी में जीत दर्ज कर एक बार फिर उम्मीदवारी की दिशा में रफ्तार पकड़ ली है। ऐसा तब हुआ है जब पार्टी के दिग्गज नेता उन्हें उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर करने में लगे हैं।
वाशिंगटन, 9 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन और मिसिसिप्पी की प्राइमरी में जीत दर्ज कर एक बार फिर उम्मीदवारी की दिशा में रफ्तार पकड़ ली है। ऐसा तब हुआ है जब पार्टी के दिग्गज नेता उन्हें उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर करने में लगे हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन ने भी मंगलवार को मिसिसिप्पी में हुई प्राइमरी में निर्णायक जीत हासिल की है। लेकिन, मिशिगन में वह अपने समाजवादी प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से कड़े मुकाबले का सामना कर रही हैं।
रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप अब तक हुए 21 राज्यों के चुनाव में से 14 में जीत दर्ज कर चुके हैं। मिशिगन और मिसिसिप्पी की दोहरी जीत ने कांसास और मेन में उनके प्रतिद्वंद्वी टेक्सस के सीनेटर टेड क्रूज को शनिवार को मिली जीत से रिपब्लिकन मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता को लेकर जो संदेह किया जा रहा था, उस पर विराम लग गया है।
क्रूज ने अब तक कुल छह राज्यों में जीत दर्ज की है जबकि पार्टी नेतृत्व के पसंदीदा मार्को रुबियो को अब तक मात्र दो राज्यों में जीत हासिल हुई है। ओहियो के गवर्नर जॉन कासिच को अभी एक भी जीत नहीं मिली है।
रिपब्लिकन पार्टी के 2012 के चुनाव में उम्मीदवार रह चुके मिट रोमनी जैसे अपने आलोचक को ट्रंप ने ट्रंप पानी, ट्रंप शराब और ट्रंप टिक्का जैसे उत्पादों का सहारा लेकर जवाब दिया है।
मंगलवार को मिली दोहरी जीत का ट्रंप ने जश्न मनाया है। रोमनी ने ट्रंप के विजय रथ को रोकने के लिए उन्हें ‘पाखंडी’ और ‘जालसाज’ करार दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि ट्रंप कोई ‘बहुत सफल व्यवसायी नही’ं हैं।
फ्लोरिडा के जूपिटर में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें गिराने की कोशिश सफल नहीं हो सकी। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पिछले एक हफ्ते के दौरान मेरे बारे में जो कुछ कहा गया वैसी डरावनी चीजें मैंने कभी भी देखीं हों, लेकिन ठीक है।’
उन्होंने कहा, ‘यह दर्शाता है कि जनता कितनी बुद्धिमान है क्योंकि वह जानती है कि ऐसा कहने वाले झूठे हैं।’
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों पर नजर डालें तो हिलेरी क्लिंटन और सैंडर्स का प्रचार अभियान जारी है। हिलेरी ने खुद के और सैंडर्स के प्रचार की प्रशंसा की और उम्मीदवारी की दौड़ में भेदभाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी की आलोचना की है।
हिलेरी ने ओहियो के क्लीवलैंड में अपने समर्थकों से कहा, “राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनने की लड़ाई किसी को अपमानित करने के लिए नहीं बल्कि अमेरिकी जनता को बेहतर परिणाम देने के लिए होनी चाहिए।”
सैंडर्स ने मंगलवार को फ्लोरिडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। वहां अगले मंगलवार को प्राइमरी होना है। फ्लोरिडा राज्य से कुल 246 प्रतिनिधि चुने जाने हैं।
उन्होंने कहा, “अगले मंगलवार को हम बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेकर पूरी दुनिया को दिखा दें कि लोकतंत्र जिंदा है।’