नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मई दिवस के अवसर पर देश के सभी श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मई दिवस के अवसर पर देश के सभी श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “मई दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी श्रमिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मई दिवस, ‘श्रम दिवस’ या ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ के रूप में भी जाना जाता है। इस अवसर पर हम अपने श्रमिकों द्वारा समाज की प्रगति, समृद्धि तथा खुशहाली में दिए योगदान को नमन करते हैं।”
उन्होंने कहा, “उत्पादन में वृद्धि और हमारी अर्थव्यवस्था में रहन-सहन के जो उच्च मानक हासिल किए गए हैं, वह हमारे प्रिय श्रमिकों के अथक प्रयासों के बिना संभव नहीं होता। आइए आज के दिन हम, राष्ट्र की तेजी से सामाजिक-आर्थिक प्रगति में अपने श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानें और उन्हें नमन करें।”