नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को देश की महिला पहलवान साक्षी मलिक को रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
गौरतलब है कि साक्षी ने ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 58 किलोग्राम भारवर्ग में बुधवार को कांस्य पदक जीता और ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान भी बन गईं।
राष्ट्रपति ने साक्षी को भेजे बधाई संदेश में कहा, “रियो ओलम्पिक की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 58 किलोग्राम भारवर्ग में आपके कांस्य पदक जीतने की खबर सुनकर मैं बेहद खुश हूं। आप ओलम्पिक खेलों की कुश्ती स्पर्धा में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं।”
राष्ट्रपति ने आगे कहा, “अपनी इस उपलब्धि पर मेरी तहेदिल से दी बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार करें। आपने भारत का मान बढ़ाया है और अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारतीय ध्वज ऊंचा लहराया है। मैं कामना करता हूं कि भविष्य में भी आपकी सफलता का यह सफर निरंतर जारी रहे।”