नई दिल्ली/हैदराबाद, 30 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह संदिग्ध सदस्यों से हैदराबाद में अलग-अलग जगहों पर हमले की साजिश रचने में उनकी कथित भूमिका को लेकर दोबारा पूछताछ की।
नई दिल्ली/हैदराबाद, 30 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह संदिग्ध सदस्यों से हैदराबाद में अलग-अलग जगहों पर हमले की साजिश रचने में उनकी कथित भूमिका को लेकर दोबारा पूछताछ की।
इन संदिग्धों को बुधवार को हैदराबाद में छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। हैदराबाद में गुरुवार को एक अज्ञात जगह पर दूसरे राउंड की पूछताछ में सैयद नैमथ उल्लाह हुसैनी(42), मुजफ्फर हुसैन रिजवान (29), मोहम्मद अताउल्लाह रहमान (30), अब्दुल (32), ए.एम. अजहर (20) और मोहम्मद अरबाज अहमद (21) से पूछताछ की गई।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह हैदराबाद में 10 जगहों पर छापामारी कर इन छह संदिग्धों को पांच अन्य संदिग्धों के साथ हिरासत में लिया था और उनसे 12 घंटों तक पूछताछ की थी।
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि छह संदिग्धों को बुधवार रात रिहा कर दिया गया था, लेकिन उन्हें नए सिरे से पूछताछ के लिए गुरुवार को दोबारा बुलाया गया।
आईएस से हमदर्दी रखने वाले पांच अन्य संदिग्ध-मोहम्मद (24) और उसका भाई मोहम्मद इब्राहिम (29), हबीब मोहम्मद (32), मोहम्मद इरफान उर्फ याकैस (26)और अब्दुल्लाह बिन अहमद अल अमूदी उर्फ फरहाद (30) शामिल है। उन्हें लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
एनआईए से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इन संदिग्धों की उम्र 20 से 42 साल के बीच है और ये शहर के शॉपिंग मॉल्स एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम विस्फोट व गोलीबारी करने की साजिश रच रहे थे।
एनआईए ने संदिग्धों के कब्जे से कई हथियार, विस्फोटक सामग्री और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) बनाने की अन्य चीजें बरामद की हैं।