नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। आत्महत्या करने वाले एक पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने के लिए यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया।
हालांकि अजय माकन, गुलाम नबी आजाद, भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज बब्बर समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंदिर मार्ग पुलिस थाना के बाहर सड़क जाम कर विरोध जारी रखे हुए हैं।
कांग्रेस के कई के नेताओं को भी हिरासत में लिया गया और थाना ले जाया गया।
पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हिरासत में लिया गया था, जहां रामकृष्ण ग्रेवाल के शव को पहले अंत्यपरीक्षण के लिए लाया गया था।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकताओं ने उनके नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
ग्रेवाल ‘एक रैंक, एक पेंशन'(ओआरओपी) स्कीम के कथित विरोध में मंगलवार शाम आत्महत्या कर ली।