मेड्रिड, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड फुटबाल क्लब ने जुलेन लोपेतेगुई को कोच पद से हटा दिया है। लोपेतेगुई पांच माह भी क्लब के कोच पद पर नहीं टिक पाए।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप की शुरुआत से पहले वह स्पेन से निकलकर कोच के रूप में रियल में शामिल हुए थे।
लोपेतेगुई के मागदर्शन में रियल ने पिछले छह मैचों में से पांच में हार का सामना किया। बार्सिलोना के खिलाफ खेले गए मैच में उसे 5-1 से हार मिली, जिसके बाद उन्हें कोच पद से हटा दिया गया है।
ऐसे में बी-टीम कास्टिला के कोच सैंटियागो सोलारी को अस्थायी रूप से लोपेतेगुई के स्थान पर रियल क्लब का कोच बनाया गया है।
क्लब ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, “रियल क्लब के स्टॉफ सदस्यों की गुणवत्ता और अब तक देखे गए परिणामों को लेकर बेहद निराशा है।”