रियो डी जनेरियो, 19 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका की डालिला मोहम्मद ने गुरुवार को रियो ओलम्पिक की महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण जीत लिया।
डालिला ने 53.13 सेकेंड के साथ यह रेस पूरी की। डेनमार्क की स्लॉट पीटरसन ने 53.55 सेकेंड के साथ रजत जीता जबकि अमेरिका की ही एश्ले स्पेंसर ने 53.72 सेकेंड के साथ कांस्य जीता।
स्पेंसर ने अपना सबसे अच्छा समय निकाला। फाइनल में जमैका की तीन एथलीट थीं, लेकिन वे पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर रहीं।