रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में पुरुषों के 56 किलोग्राम वर्ग में चीन के भारोत्तोलक लोंग किंगक्वान ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
चीन के 25 वर्षीय भारोत्तोलक और 2008 बीजिंग ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता ने उत्तर कोरिया के ओम युन चाओल की चुनौती को पार किया।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद लोंग ने कहा, “मैं काफी खुश और गौरवांन्वित हूं। मैं ओलम्पिक खेलों में दो लक्ष्य के साथ आया था। एक जीतने और दूसरा विश्व रिकॉर्ड बनाने और मैंने दोनों ही पूरे किए।”
लोंग ने तुर्की के बलिल मुत्लु के 16 साल पहले सिडनी ओलम्पिक खेलों में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। चीन के भारोत्तोलक ने ‘स्नैच’ में 137 किलोग्राम और ‘जर्क’ में 170 किलोग्राम का वजन उठाया। इस प्रकार से उन्होंने कुल 307 किलोग्राम का वजन उठाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।
चीन के भारोत्तोलक ने कहा, “मैंने चाप साल पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी, क्योंकि मैं लंदन ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले पाया था। चार साल बाद मैं ऐसा कर पाया हूं।”
पुरुष भारोत्तोलन टीम के मुख्य कोच यू जेई ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोंग 170 किलोग्राम वजन उठा पाएंगे, क्योंकि उन्होंने प्रशिक्षण में ऐसा कुछ नहीं किया था। उनकी ताकत बेहतरीन है।”
चीन ने अब तक हुई स्पर्धाओं में कुल आठ पदक जीते हैं, जिसमें तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।