नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय बास्केटबाल के वरिष्ठ अधिकारी नरेश अनेजा को शुक्रवार को उन आठ सदस्यों की जूरी में शामिल किया गया है, जो इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ का प्रतिनिधित्तव करेंगे।
रियो ओलम्पिक पांच अगस्त से 21 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।
इस जूरी में दो सदस्य एफआईबीए, दो सदस्य यूरोप, एक एशिया, एक ओसेनिया, एक अफ्रीका और एक अमेरिका से होगा। जूरी का काम अधिकारियो को मार्गदर्शन और रैफरी मुहैया कराना होगा।
अनेजा ने बास्केटबॉल महासंघ के बयान में कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद है कि मैं एफआईबीए की अपेक्षाओं पर खरा उतरुं गा।”
यह तीसरी बार है जब ओलम्पिक बास्केटबॉल में भारतीय प्रतिनिधित्तव होगा। मास्को में 1980 में हुए ओलम्पिक में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने हिस्सा लिया था।
इसके तीन दशक बाद 2012 लंदन ओलम्पिक में भारत की स्नेहाल बेंडके महिला रैफरी थीं।