काहिरा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। मिस्र की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के दो बेटों को रिहा करने का सोमवार को आदेश दिया। अदालत ने कहा कि प्रेसिडेंसियल पैलेस मामले में गबन के आरोप के तहत उन्होंने तीन साल की सजा पूरी कर ली है।
अल अहराम न्यूज की एक रपट के मुताबिक, मई में गमाल व आला मुबारक को मिस्र के राष्ट्रपति भवन के मरम्मत कार्य में गबन का दोषी ठहराया गया था।
उन्हें साल 2011 में ही गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में होस्नी मुबारक को भी दोषी ठहराया गया है।
उन पर शेयर मार्केट धोखाधड़ी और सस्ती कीमतों पर सरकारी जमीन बेचने के लिए प्रक्रिया को सुविधानजनक बनाने सहित अन्य आरोप हैं।
वर्तमान में एक सैन्य अस्पताल में रह रहे होस्नी मुबारक व उनके गृह मंत्री को साल 2011 में प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया है।