ढाका, 4 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन पसलियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। उनकी जगह अबुल हसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार रुबेल खुलना टेस्ट के चौथे दिन ही कुछ परेशान दिख रहे थे। बाद में चोट की जांच से पता चला कि उनकी बाएं पसली में खिंचाव आ गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फीजियो बेजेडुल इस्लाम के अनुसार इस तरह के चोट को ठीक होने में तीन से चार सप्ताह का समय लग जाता है।
अबुल ने दो साल से ज्यादा समय से भी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में जरूर खेला था। उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किए गए मशरफे मुर्तजा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था।
दूसरा टेस्ट मैच छह मई से मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुरू होना है। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।