स्टेट पॉलस्टर ‘वीसीआईओएम’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, देश में सत्तारूढ़ युनाइटेड रशिया पार्टी ने 44.5 प्रतिशत के साथ बढ़त बना ली है।
एलडीपीआर 15.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि रूस की कम्युनिस्ट पार्टी को 14.9 प्रतिशत और फेयर रशिया को 8.1 प्रतिशत मत मिले हैं।
इन चुनावों में हिस्सा लेने वाली 10 पार्टियों को पर्याप्त वोट नहीं मिले।
पब्लिक ओपिनियन फाउंडेशन द्वारा कराए गए अन्य एग्जिट पॉल के मुताबिक, प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव के नेतृत्व में युनाइटेड रशिया पार्टी को 48.7 प्रतिशत मत मिले हैं, इसके बाद रूस की कम्युनिस्ट पार्टी है, जिसे 16.4 प्रतिशत वोट मिले हैं।
पोल के मुताबिक, नेशनलिस्ट पार्टी एलडीपीआर को 14.2 प्रतिशत मत मिले हैं। फेयर रशिया चौथे स्थान पर है।
रूस की केंद्रीय निर्वाचन समिति का कहना है कि 10 प्रतिशत मतगणना हो चुकी है। शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि सत्तारूढ़ युनाइटेड रशिया पार्टी 45.95 प्रतिशत मतों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि दक्षिणपंथी पार्टी एलडीपीआर 17.4 प्रतिशत के साथ दूसरे और रशियन कम्युनिस्ट पार्टी 16.76 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। फेयर रशिया 6.36 प्रतिशत मतों के साथ चौथे स्थान पर है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव युनाइटेड रशिया पार्टी के प्रचार कार्यालय पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ने पार्टी सदस्यों को संबोधित किया और पुतिन को धन्यवाद दिया।
मेदवेदेव ने चुनावी नतीजों को पार्टी के लिए जीत बताया।
पुतिन ने कहा कि रूस के लोगों ने राजनीतिक स्थिरता का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी तास ने पुतिन के हवाले से बताया, “देश की स्थिति आसान नहीं थी, लोगों ने इसे महसूस किया। उन्हें राजनीति और समाज में स्थिरता चाहिए।”