मुंबई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा ने डांस प्लस सीजन 2 की शूटिंग के दौरान सेट पर अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा के माता-पिता को बुलाकर हैरान कर दिया।
प्रभुदेवा, सोनू सूद के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ के प्रमोशन के लिए स्टार प्लस पर आने वाले इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।
इस कार्यक्रम में मेंटर्स के तौर पर शक्ति मोहन, धर्मेश और पुनित पाठक हैं।
एक बयान के अनुसार, प्रभुदेवा के माता-पिता भीड़ में बैठे थे, जिन्हें देखकर वह हैरान रह गए।